जयपुर.यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुए करीब 100 बच्चों की मौत के मामले में कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश प्रदेश राजस्थान के कोटा में 100 मासूम बच्चों की मांओं का गोद उजड़ना अति दु:खद और दर्दनाक है.
मायावती ने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत स्वयं और उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बनी हुई है. जो अति निंदनीय है.
यह भी पढ़ेंः CM की संवेदनशीलता...लोकेश और बृजलाल का इलाज शुरू
उन्होंने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छा होता कि वह उत्तर प्रदेश की तरह उन गरीब, पीड़ित मांओं से जाकर मिलतीं. जिनकी गोद उनकी सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई.
वहीं मायावती ने कहा कि यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव कोटा में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं, तो उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी भी मामले में पीड़ित के परिवार से मिलना केवल इनका राजनैतिक स्वार्थ और नाटकबाजी ही मानी जाएगी. इससे यूपी की जनता को सतर्क रहना है.
ऐसे में राजस्थान के राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने ट्विट कर कहा कि कोटा के अस्पताल में 10 बच्चों की मौत की खबर अत्यंत ही दुखद और हृदय विदारक है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मृत्यु के मामला में मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है. उन्हें अस्पताल में भर्ती बच्चों के उपचार के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब हो कि दिसंबर के अंतिम दो दिन में कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में 9 और शिशुओं की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस महीने अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 100 हो गई है. 21 से 31 दिसंबर के बीच जेकेलोन अस्पताल में 42 बच्चों की मौत दर्ज हुई है. पूरे साल 2019 की बात की जाए तो यह आंकड़ा बढ़कर 963 पर चला गया है. हालांकि बीते 6 सालों में यह सबसे कम है.