जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के बयान को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने गंभीर चिंता जताई है कि हमारा लोकतंत्र किस ओर जा रहा है? संसद, मीडिया, जांच एजेंसियों जैसी संस्थाओं को स्वतंत्रता से काम करने की अनुमति क्यों नहीं है? अब ट्विटर, मोदी सरकार के दबाव में राजनीतिक पक्षपात कर रहा है. इससे हमारे गणतंत्र को लंबे समय तक नुकसान होगा.
बता दें, कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उनके कम से कम 23 नेताओं के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें राहुल गांधी का भी ट्विटर हैंडल शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से जुड़े 7 अकाउंट पर भी एक्शन लिया गया. जिन नेताओं का अकाउंट सस्पेंड किया गया है, उनमें पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के सोशल मीडिया के प्रमुख रोहन गुप्ता शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी के महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु इकाई के भी ट्विटर हैंडल पर एक्शन लिया गया है.