राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी सरकार के दबाव में राजनीतिक पक्षपात कर रहा है ट्विटरः सीएम गहलोत - राहुल गांधी ट्विटर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र पर चिंता जाहिर की तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसका समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान में संसद, मीडिया, जांच एजेंसियों सहित संस्थाओं को स्वतंत्र काम करने की अनुमति हमारे देश में मौजूदा दौर में आखिर क्यों नहीं मिल रही है? आखिर क्यों इन स्वतंत्र एजेंसियों पर पहरे लगा दिए गए हैं? और अब तो ट्विटर मोदी सरकार के दबाव में राजनीतिक पक्षपात कर रहा है.

अशोक गहलोत, Rajasthan News
अशोक गहलोत

By

Published : Aug 13, 2021, 8:19 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के बयान को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने गंभीर चिंता जताई है कि हमारा लोकतंत्र किस ओर जा रहा है? संसद, मीडिया, जांच एजेंसियों जैसी संस्थाओं को स्वतंत्रता से काम करने की अनुमति क्यों नहीं है? अब ट्विटर, मोदी सरकार के दबाव में राजनीतिक पक्षपात कर रहा है. इससे हमारे गणतंत्र को लंबे समय तक नुकसान होगा.

बता दें, कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उनके कम से कम 23 नेताओं के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें राहुल गांधी का भी ट्विटर हैंडल शामिल है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से जुड़े 7 अकाउंट पर भी एक्शन लिया गया. जिन नेताओं का अकाउंट सस्पेंड किया गया है, उनमें पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के सोशल मीडिया के प्रमुख रोहन गुप्ता शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी के महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु इकाई के भी ट्विटर हैंडल पर एक्शन लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःमोदी के नए मंत्री निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा'...राजस्थान में भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी

कांग्रेस नेताओं के टि्वटर हैंडल पर किए गए इस एक्शन के बाद कांग्रेस पूरी तरीके से आक्रामक हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि हमारे लोकतंत्र में इस वक्त संसद, मीडिया, जांच एजेंसियों जैसी संस्थाओं को स्वतंत्र काम करने की अनुमति पर पहरा लगा दिया गया है. राहुल गांधी के ट्वीट का सीएम गहलोत ने भी समर्थन करते हुए कहा कि ट्यूटर मोदी सरकार के दबाव में राजनीतिक पक्षपात कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details