जयपुर.काफी लंबे समय से 3600 ग्रेड पे की मांग कर रहे राजस्थान के पुलिसकर्मियों द्वारा अब सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जा रहा है. पुलिसकर्मियों द्वारा ट्विटर पर एक अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत राजस्थान पुलिस 3600 ग्रेड पे हैश टैग के साथ मुख्यमंत्री सहित अलग-अलग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मेंशन करते हुए ट्वीट किया जा रहा है.
दरअसल, 21 अगस्त को विधानसभा का सत्र चलेगा. इसे देखते हुए अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों के द्वारा यह ट्विटर अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत 3600 ग्रेड पे पाने के लिए राजस्थान की पुलिसकर्मियों द्वारा बुधवार शाम 6 बजे से ट्विटर पर हैश टैग अभियान शुरू किया गया.