राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

3600 ग्रेड पे पाने के लिए पुलिसकर्मियों का ट्विटर अभियान - 3600 ग्रेड पे हैश टैग

राजस्थान के पुलिसकर्मियों की ओर से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जा रहा है. इसके तहत राजस्थान पुलिस 3600 ग्रेड पे हैश टैग के साथ मुख्यमंत्री सहित अलग-अलग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मेंशन करते हुए ट्वीट किया जा रहा है.

जयपुर समाचार, jaipur news
पुलिसकर्मियों का ट्विटर अभियान

By

Published : Aug 20, 2020, 12:44 AM IST

जयपुर.काफी लंबे समय से 3600 ग्रेड पे की मांग कर रहे राजस्थान के पुलिसकर्मियों द्वारा अब सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया जा रहा है. पुलिसकर्मियों द्वारा ट्विटर पर एक अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत राजस्थान पुलिस 3600 ग्रेड पे हैश टैग के साथ मुख्यमंत्री सहित अलग-अलग क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मेंशन करते हुए ट्वीट किया जा रहा है.

पुलिसकर्मियों का ट्विटर अभियान

दरअसल, 21 अगस्त को विधानसभा का सत्र चलेगा. इसे देखते हुए अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों के द्वारा यह ट्विटर अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत 3600 ग्रेड पे पाने के लिए राजस्थान की पुलिसकर्मियों द्वारा बुधवार शाम 6 बजे से ट्विटर पर हैश टैग अभियान शुरू किया गया.

पढ़ें-अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस अपना रही ये फॉर्मूला...

इसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एमएलए और मिनिस्टर को टैग एवं मेंशन किया जा रहा है. इसके साथ ही 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चला रहे पुलिसकर्मियों को जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी मिल रहा है और उनके ट्वीट को रिट्वीट भी किया जा रहा है.

अमराराम और नारायण बेनीवाल द्वारा इस अभियान का समर्थन भी किया गया है. वहीं, यह हैश टैग भारत में ट्विटर ट्रेंडिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. हजारों की संख्या में 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्वीट और रिट्वीट किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details