जयपुर.नागौर जिले के परबतसर में विवाहिता से गैंगरेप करने के प्रकरण में नागौर पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं करने का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए भड़काऊ मैसेज का जवाब देने के लिए राजस्थान पुलिस के तमाम जिले नागौर पुलिस के समर्थन में आए और ट्विटर पर एक अभियान चलाया.
इसमें पहला ट्वीट कर यह लिखा गया कि नागौर पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरे ट्वीट में यह लिखा गया कि मामले में नागौर पुलिस ने प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई जारी है, शेष अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक ट्वीट में नागौर पुलिस को हैशटेग किया गया.
पढ़ें-नागौर में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात...दरिंदों ने क्रूरता की हदें की पार, डर के कारण 5 दिन चुप रही महिला
दरअसल, नागौर जिले के परबतसर में 19 जनवरी को एक विवाहिता के साथ 3 व्यक्तियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म का यह प्रकरण 24 जनवरी को परबतसर थाने में दर्ज हुआ और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पांचू राम जाट को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अन्य आरोपी कानाराम जाट और श्रवण गुर्जर प्रकरण में फरार चल रहे हैं.
इस प्रकरण को लेकर अनेक राजनेताओं ने भी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं कुछ अराजक तत्वों ने सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण में नागौर पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं करने को लेकर मैसेज वायरल किए. ऐसे में कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस के तमाम जिले नागौर पुलिस के समर्थन में आए और उन्होंने ट्विटर पर अभियान चलाकर नागौर पुलिस की ओर से प्रकरण में की जा रही कार्रवाई के बारे में अवगत करवाया.
ऐसा पहली बार देखा गया है कि जब किसी एक जिले के समर्थन में राजस्थान पुलिस के सभी जिलों ने मिलकर ट्विटर पर कोई अभियान चलाया है.