जयपुर. जिले में एक बार फिर से टटलूबाज गिरोह की ओर से सस्ती कीमत पर आभूषण बेचने का लालच देकर एक व्यापारी को ठगी का शिकार बनाया गया है. गिरोह के सदस्यों ने इस बार महारानी फार्म निवासी विद्या अमित काला को अपनी शिकार बनाया है. खुदाई में सोने की जेवर निकलने की बात कही और बेटी की शादी का बहाना बनाकर सस्ते में बेचने का झांसा दिया.
दरअसल, व्यापारी विद्या अमित काला को बापू नगर स्थित गणेश मार्ग पर एक राहगीर मिला, जिसने बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर जगतपुरा में पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार के पास खुदाई का काम करता है. खुदाई के दौरान ही उन्हें सोने के आभूषण मिले हैं, जिन्हें वह अपनी बेटी की शादी के लिए बेचना चाहता है.
यह भी पढ़ेंःबदमाश पपला गुर्जर को पल-पल की सूचना देने वाला क्यूआरटी टीम का चालक सुधीर कुमार निलंबित
गिरोह के सदस्यों के झांसे में आकर पीड़ित व्यापारी अपनी पत्नी के साथ जगतपुरा पुलिया के पास पहुंचा, जहां पर गिरोह के तीन सदस्य मौजूद थे, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. गिरोह के सदस्यों ने पीड़ित को खुदाई में निकले हुए गहने दिखाए और उसमें से एक छोटा टुकड़ा व्यापारी को सुनार से जांच करवाने के लिए दे दिया. व्यापारी ने सुनार से उस टुकड़े की जांच करवाई तो वह सोने का पाया गया और फिर व्यापारी ने गिरोह के सदस्यों से संपर्क किया तो गिरोह के सदस्यों ने गहनों के बदले में 12 लाख रुपए की डिमांड की, जिस पर व्यापारी ने गहने लेने से मना कर दिया तब जाकर सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ. उसके बाद गिरोह के सदस्यों ने फिर से व्यापारी को जगतपुरा पुलिया के पास बुलाया और 5 लाख रुपए लेकर नकली गहने थमा कर फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने जब गहनों की जांच सुनार से करवाई तो वह नकली पाए गए, जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यापारी ने मालवीय नगर थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया.