जयपुर.राजधानी (Jaipur) के विद्याधर नगर थाना इलाके से एक अजीब मामला सामने आया है. एक 50 वर्षीय महिला के पति की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष द्वारा महिला को डायन बताकर बच्चों सहित घर से बाहर निकालने का प्रयास किया गया. साथ ही पीड़िता और उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मां बेटी का नहाते हुए का वीडियो बना कर धमकाया
शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा है कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे डायन कह कर प्रताड़ित करने लगे. साथ ही पीड़िता को उसके दो बच्चों सहित घर से बाहर निकालने का भी अनेक बार प्रयास किया गया है. जब ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता को घर से बाहर निकालने में सफल नहीं हुए तो पीड़िता और उसकी पुत्री का बाथरूम की खिड़की से तांक झांक कर नहाते हुए वीडियो तक बना लिया.
यह भी पढ़ें - Jaipur: हथियारों से लैस बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात, आधा दर्जन गाड़ियों में की तोड़फोड़...एक व्यक्ति घायल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि वीडियो बनाने के बाद अब ससुराल पक्ष के लोग पीड़ितों को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे घर से निकल जाने को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. जिसके चलते पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 384, 504, 506, 509, 511, 120 बी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले कि जांच करना शुरू किया है.
यह भी पढ़ें - मोती डूंगरी इलाके में पैंथर का खौफ खत्म, 11 दिन बाद हुआ पिंजरे में कैद
व्हाट्सएप पर अश्लील चैट कर युवती को बदनाम करने की धमकी
राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक 19 वर्षीय युवती से व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग करने और बदनाम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में हरदयाल और रिंकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि दोनों युवकों ने कहीं से पीड़िता का नंबर प्राप्त कर लिया और फिर व्हाट्सएप पर अश्लील चैटिंग करना शुरू कर दिया. जब पीड़िता ने दोनों युवकों के नंबर व्हाट्सएप (Whatsapp) पर ब्लॉक कर दिए तो दोनों आरोपीयों ने फोन करके बदनाम करने की धमकी देकर परेशान करना शुरु कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच करना शुरू कर किया है.