जयपुर. राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में गैस से भरे टैंकर के टायरों में आग लगने से हड़कंप मच गया. कई घंटों तक टैंकर से गैस का रिसाव होता (Leakage of gas due to truck hit gas tanker) रहा. आसपास के आबादी क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. घटना भांकरोटा थाना इलाके के नेशनल हााइवे की है, जहां पर सोमवार सुबह को अजमेर रोड के भांकरोटा में इंडियन गैस से भरे टैंकर को पीछे से टाइल्स से भरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई. चालक और खलासी में कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रेलर के केबिन में आग लगने से अचानक गैस टैंकर तक आ पहुंची और टैंकर के टायर जल गए. खतरे की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. भांकरोटा थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप के मुताबिक भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर गैस टैंकर को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रेलर में आग लग गई. ट्रेलर का केबिन जलकर राख हो गया. ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लगने से देखते-देखते टैंकर के टायर भी जल गए. गैस टैंकर का पीछे का हिस्सा जलकर काला पड़ गया.