राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रेलर ने गैस टैंकर को मारी टक्कर, टायरों में लगी आग, गैस रिसाव से मचा हड़कंप - Trailer cabin turns to ashes due to fire

जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में एक ट्रेलर ने गैस से भरे टैंकर को पीछे से टक्‍कर मार दी. इससे पहले तो ट्रेलर के केबिन में आग ली और इसके बाद टैंकर के टायरो में आग लग गई. इसके बाद टैंकर में गैस रिसाव होने (gas leaked from tanker in Jaipur) लगा. इससे हड़कंप मच गया.

Truck hit gas tanker, leakage of gas due to truck caught fire
ट्रेलर ने गैस टैंकर को मारी टक्कर, टायरों में लगी आग, गैस का हुआ रिसाव, मचा हड़कंप

By

Published : Oct 3, 2022, 4:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में गैस से भरे टैंकर के टायरों में आग लगने से हड़कंप मच गया. कई घंटों तक टैंकर से गैस का रिसाव होता (Leakage of gas due to truck hit gas tanker) रहा. आसपास के आबादी क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. घटना भांकरोटा थाना इलाके के नेशनल हााइवे की है, जहां पर सोमवार सुबह को अजमेर रोड के भांकरोटा में इंडियन गैस से भरे टैंकर को पीछे से टाइल्स से भरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई. चालक और खलासी में कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रेलर के केबिन में आग लगने से अचानक गैस टैंकर तक आ पहुंची और टैंकर के टायर जल गए. खतरे की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. भांकरोटा थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप के मुताबिक भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर गैस टैंकर को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रेलर में आग लग गई. ट्रेलर का केबिन जलकर राख हो गया. ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लगने से देखते-देखते टैंकर के टायर भी जल गए. गैस टैंकर का पीछे का हिस्सा जलकर काला पड़ गया.

पढ़ें:कोटा-जयपुर हाईवे पर टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव

धीरे-धीरे गैस टैंकर से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया. चालक कूदकर दूर भाग गया. टैंकर में करीब 30000 किलो गैस भरी थी. सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस ने खतरे की आशंका को देखते हुए यातायात को डायवर्ट किया ताकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. करीब आधा किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया. लोगों को भी सतर्क करते हुए घरों से बाहर निकलने से मना कर दिया. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें:Road Accident in Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से हादसा, गैस रिसाव के कारण 24 घंटे तक जाम रहा NH 2

कई घंटों तक गैस टैंकर से गैस का रिसाव होता रहा. गैस रिसाव को रोकने के लिए टेक्निकल कर्मचारियों को बुलाया गया. तकनीकी कर्मचारियों ने गैस लीकेज पर काबू किया. गैस का रिसाव काबू होने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. क्रेन की सहायता से हाइवे के बीच खड़े ट्रेलर और गैस टैंकर को साइड में किया गया. रास्ता साफ करवाकर यातायात को सुचारू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details