राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौत की 'बुकिंग' : दीपक ने हायर की थी बाइक...ट्रोले ने टक्कर मारी, बाइक चालक रवि को 60 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रोला - jaipur road accident malviyanagar

राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ. घटना जयपुर के मालवीय नगर इलाके की है, जहां पर एक ट्रोले ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक चालक युवक को ट्रोला घसीटते हुए ले गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

जयपुर सड़क दुर्घटना
जयपुर सड़क दुर्घटना

By

Published : Sep 7, 2021, 9:36 PM IST

जयपुर.जवाहर सर्किल इलाके में रॉयल पार्क होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत दीपक की मां का फोन आया था. दीपक की सगाई की बात चल रही थी. दीपक को गांव जाने के लिये नारायण सिंह सर्किल से बस पकड़नी थी. उसने मोबाइल से बाइक बुक की. कुछ देर में बाइक लेकर रविशेखर दीपक को पिक-अप करने के लिए पहुंच गया.

भिवाड़ी निवासी दीपक और दौसा निवासी बाइक चालक रवि शेखर मीणा नहीं जानते थे कि मालवीयनगर में उनके साथ क्या होने वाला है. बाइक जब जवाहर सर्किल से मालवीयनगर पहुंची तो एक ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया. रवि और दीपक दोनों उछल कर सड़क पर गिरे. बाइक चालक रवि शेखर ट्रोले के पहियों के नीचे आ गया. वह 60 मीटर तक ट्रोले के साथ घिसटता चला गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि बाइक बुक करने वाला दीपक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रोले के साथ युवक को घिसटता देख लोग सकते में आ गये. राहगीरों के हो-हल्ले को देखकर ट्रोला चालक ने वाहन रोका लेकिन मौका पाकर वह फरार हो गया.

पढ़ें- खुलासा : जीजा के 20.50 लाख रुपये पर फिसल गई थी साले की नियत...साजिश के तहत करवाया था खुद पर हमला, साथी रकम लेकर फरार

मालवीयनगर में यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गंभीर रूप से घायल दीपक का अस्पताल में इलाज जारी है.

पुलिस ने मृतक रवि शेखर मीणा और घायल युवक दीपक के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने ट्रोले को जप्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details