राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : बस्सी में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलटा प्याज से भरा ट्रक, बड़ा हादसा टला - जयपुर-आगरा सड़क हादसा

जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह आलू और प्याज से भरा एक ट्रक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई. इस दौरान हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

जयपुर बस्सी में सड़क हादसा, Road accident in bassi jaipur
खाई में पलटा प्याज से भरा ट्रक

By

Published : Mar 18, 2021, 1:40 PM IST

जयपुर. गुरुवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक खाई में पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ेंःजयपुर में बुक पब्लिशर ऑफिस में हुए हमले के विरोध में व्यापारी करेंगे बाजार बंद

जानकारी के अनुसार हादसा बस्सी क्षेत्र के झर कस्बे के पास आगरा रोड पर हुआ. जयपुर से दौसा की तरफ जा रहा ट्रक, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गया. ट्रक में आलू और प्याज भरे हुए थे. ट्रक पलटने से उसमें भरा माल हाईवे पर बिखर गया.

पढ़ेंःअनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में परिवहन मंत्री ने कार्मिक विभाग को भिजवाया प्रस्ताव

उधर, सूचना मिलने के बाद बस्सी पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर चालक-परिचालक का इलाज करवाया. हाईवे पर हादसा होने की वजह से करीब 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. ऐसे में राजाधोक टोल प्रशासन की क्रेन को बुलाकर ट्रक को साइड में हटवाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details