राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उतराखंड के सिरोबगड़ में फटा बादल, अलकनंदा नदी में समाया ट्रक, दो लोग लापता

सिरोबगड़ के पास एक डीजल भरा खड़ा ट्रक अलकनंदा नदी में समा गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक में दो लोग थे. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.

truck fell into the river near Sirobgad  Srinagar, Sirobgad Rescue News
सिरोबगड़ के पास ट्रक नदी में गिरा

By

Published : Sep 10, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर/श्रीनगर: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं सिरोबगड़ के पास गुरुवार रात को बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड भी हुआ, जिसकी चपेट में तीन वाहन आ गए थे. वहीं एक डीजल टैंकर भी नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि डैंकर में दो लोग थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुट गई थी.

जाकनारी के मुताबिक सिरोहबगड़ कलियासौड के पास रात्रि होने कारण वाहन रोड के किनारे खडे थे. गुरुवार रात को करीब 12 से एक बजे के बीच बादल फटने के कारण मलबा आने से सिरोबगड में तीन वाहन मलबे में दब गए. जिनके चालक व परिचालक सकुशल है, लेकिन एक डीजल टैंकर वाहन नदी में समा गया. हादसे के समय टैंकर में ड्राइवर सहित दो लोग मौजूद थे.

सूचना पाकर श्रीनगर से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. लेकिन धारी देवी, चमधार में मार्ग बंद होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को पहुंचने में काफी समय लग गया. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.

पढ़ें-गलत नीतियों से देश की बेरोजगरी दर बढ़ रही है, केंद्र सरकार को ध्यान देने की जरूरत : सीएम गहलोत

एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल दीपक मेहता ने बताया कि डीजल का ट्रक बारिश के तेज बहाव में नदी में समा गया है. पता चला है कि उसमें दो लोग सवार थे, जिनकी तलाश की जा रही है. जगह-जगह मार्ग बंद होने के कारण श्रीनगर से एसडीआरएफ को जाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details