जयपुर/श्रीनगर: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं सिरोबगड़ के पास गुरुवार रात को बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड भी हुआ, जिसकी चपेट में तीन वाहन आ गए थे. वहीं एक डीजल टैंकर भी नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि डैंकर में दो लोग थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुट गई थी.
जाकनारी के मुताबिक सिरोहबगड़ कलियासौड के पास रात्रि होने कारण वाहन रोड के किनारे खडे थे. गुरुवार रात को करीब 12 से एक बजे के बीच बादल फटने के कारण मलबा आने से सिरोबगड में तीन वाहन मलबे में दब गए. जिनके चालक व परिचालक सकुशल है, लेकिन एक डीजल टैंकर वाहन नदी में समा गया. हादसे के समय टैंकर में ड्राइवर सहित दो लोग मौजूद थे.