जयपुर. मालवीयनगर में ट्रक चालक की गाड़ी को फिल्मी अंदाज में ट्रक के आगे गाड़ी लगा 5 बदमाशों ने चालक का अपहरण कर लिया. जिसके बाद गाड़ी में चालक से मारपीट कर नगदी छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.
बदमाशों ने ट्रक चालक का किया अपहरण बता दें कि राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में लगातार क्राइम का ग्राफ पिछले कुछ माह से बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं के साथ स्थानीय लोग कई बार थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन एक बार फिर उसी इलाके में कार सवार पांच बदमाशों द्वारा एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर रुपये छीनने और अपहरण का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित ट्रक चालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढे़ं. फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, चार माह बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
दरअसल मालवीयनगर क्षेत्र में ट्रक चालक अजीराम उत्तराखंड से सामान लादकर गुजरात जा रहा था. इस दौरान शाम करीब 5:30 बजे जगतपुरा पुलिया के पास एक वरना कार ट्रक से फिल्मी अंदाज में टकराई. फिर आगे जाकर कार चालक सहित पांच लोगों ने पुलिया के नीचे ट्रक रुकवा लिया. जिसके बाद ट्रक चालक को बदमाश गाड़ी में अपहरण कर ले गए. बदमाशों ने रास्ते में ट्रक चालक के साथ मारपीट की. साथ ही पीड़ित चालक के जेब से रुपए छीनने के बाद खोह नागोरियां इलाके में पटकर फरार हो गए.
यह भी पढे़ं. जयपुर के चंदवाजी में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार मां की मौत, बेटा जख्मी
पुलिस के अनुसार पीड़ित अजीराम घटना के बाद जैसे-तैसे भांकरोटा स्थित अपने मालिक गणपत के पास पहुंचा और पूरी आपबीती बताई. घटना के संबंध में इंजिनियर्स कॉलोनी मानसरोवर निवासी ट्रक चालक मालिक गणपत लाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.