राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बेकाबू ट्रक का कहर : बाइक सवारों और फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचला, 4 की मौत - Truck crushed bike

जयपुर में गुरुवार देर रात दो अलग-अलग हादसों में बेकाबू ट्रक ने चार लोगों की जान ले ली. गवर्नमेंट प्रेस तिराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवतियों और फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया. वहीं, दूसरे हादसे में बीटू बायपास पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. दोनों ही हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है.

ट्रक ने सो रहे युवक को दो युवतियों को कुचला, Truck crushes young men
ट्रक ने बाइक को कुचला

By

Published : Feb 28, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:52 AM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास गवर्नमेंट प्रेस चौराहे पर एक ट्रक ने एक बाइक सवार दो युवतियों और फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया. इस हादसे में दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि फुटपाथ पर सो रहे 2 अन्य लोग घायल हो गए.

ट्रक ने बाइक और फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचला

घटना देर रात करीब 1 बजे के आस-पास की बताई जा रही है, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

जानकारी के मुताबिक एक बेकाबू ट्रक ने गवर्नमेंट प्रेस तिराहे पर पहले बाइक को टक्कर मारी, जिस पर दो युवतियां सवार थी. दोनों युवतियां किसी कंपनी में काम कर घर लौट रही थीं. इसके बाद फुटपाथ पर सो रहे भीलवाड़ा निवासी सुरेश नाम के व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवतियों और फुटपाथ पर सो रहे सुरेश की मौत हो गई.

गनीमत यह रही कि फुटपाथ पर मृतक सुरेश के बच्चे और पत्नी भी सो रही थी, लेकिन उनकी जान बच गई. वहीं, ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे दो अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया, जो गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें-बाड़मेर: युवक की संदिग्ध हालत में मौत पर SHO निलंबित, पूरा थाना लाइन हाजिर

वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

इसी तरह दूसरी घटना भी देर रात को बीटू बायपास के पास घटित हुई. जिसमें एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में भी बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बीटू बाईपास रोड पर द्वारकादास पार्क के पास हुआ. सूचना पर पहुंची दुर्घटना थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस मामले में ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details