जयपुर. राजधानी में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पास गवर्नमेंट प्रेस चौराहे पर एक ट्रक ने एक बाइक सवार दो युवतियों और फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया. इस हादसे में दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि फुटपाथ पर सो रहे 2 अन्य लोग घायल हो गए.
घटना देर रात करीब 1 बजे के आस-पास की बताई जा रही है, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के मुताबिक एक बेकाबू ट्रक ने गवर्नमेंट प्रेस तिराहे पर पहले बाइक को टक्कर मारी, जिस पर दो युवतियां सवार थी. दोनों युवतियां किसी कंपनी में काम कर घर लौट रही थीं. इसके बाद फुटपाथ पर सो रहे भीलवाड़ा निवासी सुरेश नाम के व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवतियों और फुटपाथ पर सो रहे सुरेश की मौत हो गई.
गनीमत यह रही कि फुटपाथ पर मृतक सुरेश के बच्चे और पत्नी भी सो रही थी, लेकिन उनकी जान बच गई. वहीं, ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे दो अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया, जो गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.