राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली के तारों के संपर्क में आने के बाद धूं-धूं कर जल उठा ट्रक...देखिए Video!

जयपुर के चौमूं में आज सुबह ट्रक धूं धूं कर जल (Truck caught fire in jaipur) उठा. इसके साथ ही उसमें रखा सारा माल भी खाक हो गया. हादसे की वजह ऊपर से गुजर रहा बिजली के तार से संपर्क बताया जा रहा है. अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

Truck caught fire in jaipur
धूं-धूं कर जल उठा ट्रक

By

Published : Mar 20, 2022, 11:57 AM IST

जयपुर. राजधानी के चौमूं कस्बे में रविवार सुबह अचानक एक ट्रक में आग (Truck caught fire in jaipur) लग गई, जिसके बाद ट्रक में रखा माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया, आग लगने के बाद रोड से गुजर रहे एक पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाई गई.

रविवार सुबह चौमूं कस्बे के मोरीजा रोड पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में माल अधिक भरा होने के कारण वह बिजली के तारों के संपर्क में आ गया और इसके बाद शार्ट सर्किट के कारण ट्रक में अचानक आग लग गई.

धूं-धूं कर जल उठा ट्रक

पढे़ं-Accident in chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में कंटेनर से टकराया डीजल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग... तीन लोगों के जलने की आशंका

आग लगने के बाद अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद इलाके की बिजली काट दी गई और पास से गुजर रहे एक पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस दौरान ट्रक में रखा माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया और ट्रक का पिछला हिस्सा भी आग की चपेट में आने के कारण जलकर राख हो गया.

इस दौरान रोड से गुजर रहे सभी वाहनों को रोक दिया गया और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को वहां से हटाया, यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि सड़क के दोनों तरफ रिहायशी इलाका है. फिलहाल ट्रक को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटा लिया गया है. इस दौरान माल के अलावा किसी और तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है आग लगने के तुरंत बाद ड्राइवर और खलासी दूसरी तरफ से कूद गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details