राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने को लेकर अड़चन

प्रदेश में होने वाले पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चौथे दिन भी मंथन जारी रहा. बीजेपी मुख्यालय में चूरू, सीकर, झालावाड़, अजमेर और भीलवाड़ा के प्रत्याशियों के चयन को लेकर चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रत्याशियों के चयन में कई जगह भाई भतीजावाद और विधायकों की नाराजगी के चलते अड़चन आ रही है.

पंचायत राज चुनाव 2020, राजस्थान में पंचायत राज चुनाव, पंचायत समिति का चुनाव, जिला परिषद का चुनाव, jaipur news,  rajasthan news, District Council Election,  Election of Panchayat Samiti, Panchayat Raj, elections in Rajasthan, Panchayat Raj Election 2020
नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने को लेकर अड़चन

By

Published : Nov 7, 2020, 7:55 PM IST

जयपुर.पंचायत समित और जिला परिषद चुनाव में कई जगह विधायक और पूर्व विधायक अपने रिश्तेदारों को टिकट दिलवाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ संगठन ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहता है. कई जगह तो जातीय समीकरणों के चलते टिकट देना जरूरी हो गया है. अन्य जनप्रतिनिधि जो अपनों के लिए टिकट मांग रहे हैं, वे नाराजगी भी जता रहे हैं.

नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने को लेकर अड़चन

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पांच जिलों को छोड़कर सभी जगह सिंगल पैनल तैयार हो चुका है. जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी. कटारिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जा रहा है. कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां दूसरे नाम नहीं आने पर राजनेता के रिश्तेदार को भी उम्मीदवार बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस पार्टी में सबको उचित प्रतिनिधित्व मिलता है और सब संप्रदायों को साथ लेकर चलती है: पायलट

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कहीं भी कोई नाराजगी बीजेपी में नहीं है. यह अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है. राठौड़ ने कहा कि पांच जिलों को छोड़कर सभी जगह टिकट फाइनल हो चुका है और प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बाद सूची जारी की जाएगी. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में ग्रामीण विकास रुक गया है, बिजली की दरें बढ़ गई हैं, पंचायतों का अनुदान रोक लिया गया. इन सभी बातों को लेकर बीजेपी चुनाव मैदान में उतरेगी. टिकट वितरण में परिवारवाद के मुद्दे को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बीजेपी में परिवार वाद बिल्कुल नहीं है. लेकिन किसी परिवार में यदि योग्य व्यक्ति है तो उसके कारण उसे टिकट से वंचित नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें:केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान से कांग्रेस को होगा दोहरा फायदा

बीजेपी मुख्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर वर्चुअल तरीके से बैठक से जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details