जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं. खासकर अस्पताल की इमरजेंसी में 24 घंटे घायल मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में कई बार मरीजों को समय पर ट्रॉली या व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं हो पाती. ऐसे मरीजों के लिए अस्पताल में व्हीलचेयर और ट्रॉली बैंक की शुरुआत (Trolley and Wheelchair bank inaugurated in SMS) की गई है.
अस्पताल की इमरजेंसी विंग के पास इस सुविधा को शुरू किया गया है. जहां तकरीबन 50 से अधिक ट्रॉली और व्हीलचेयर मरीजों को उपलब्ध हो सकेगी. इस मौके पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने ट्रॉली और व्हीलचेयर बैंक का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई बार मरीजों को ट्रॉली या व्हीलचेयर समय पर नहीं मिल पाते. मरीजों को अस्पताल की किसी भी विंग में इन व्हीलचेयर और ट्रॉली के माध्यम से ही पहुंचाया जाता है, ऐसे में एक बैंक की शुरुआत अस्पताल में की गई है. जहां 24 घंटे मरीजों के लिए ट्रॉली और व्हीलचेयर उपलब्ध रहेगी.