जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में तीन तलाक (triple talaq case in Jaipur) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. साबुन वालों की गली निवासी महिला अफशीन ने इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई भंवरलाल ने बताया कि अफशीन की शादी वर्ष 2017 में तौसीफ नाम के व्यक्ति के साथ हुई. शादी के कुछ महीने बाद ही अफशीन को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
इसके साथ ही अफशीन का पति तौसीफ बाइक लाकर देने की जिद करने लगा और मारपीट करना शुरू कर दिया. इस पर जब अफशीन ने अपने परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देकर अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मारपीट नहीं करने की अपील की तो उसे ससुराल पक्ष ने बाइक और 5 लाख रुपए लेकर आने के बात कहकर घर से बाहर निकाल दिया. वर्ष 2021 से अफशीन अपने मायके में ही रह रही है और कुछ दिनों पूर्व उसे उसके पति तौसीफ ने एक नोटिस भेजकर, उसमें तीन तलाक लिख गैरकानूनी तरीके से तलाक भेजा.