जयपुर. राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को हुए 8 सीरियल बम ब्लास्ट की 12वीं बरसी पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने बम ब्लास्ट में मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन किया.
सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों और शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर हर साल राजधानी के कोतवाली और माणक चौक थाने में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नहीं किया गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने कमिश्नरेट में ही जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए लोग और शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें:परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर लगा ब्लड डोनेशन कैंप, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 12 वर्ष पहले राजधानी के परकोटे में जो सीरियल बम ब्लास्ट हुए था, वह एक अमानवीय घटना थी. उस घटना को याद करके आज भी दिल सिहर जाता है. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जयपुर बम ब्लास्ट में शामिल चार आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. हालांकि अभी उन्हें फांसी की सजा नहीं दी गई है. क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया पूरे प्रकरण में अभी चल रही है.