हिण्डौन सिटी (करौली). पुलवामा के हमले में शहीद हुए जवानों को शुक्रवार को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से तिरंगा रैली भी निकाली गई. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगे. वहीं विहिप के नगर अध्यक्ष राहुल शांडिल्य ने बताया कि रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे बुलंद किए.इस मौके पर दो मिनट का मौन रख शहीदों का स्मरण किया गया. इस दौरान पार्षद गोपेन्द्र सिंह पावटा ने बताया कि पुलवामा में एक वर्ष पहले हुए आतंकवादी हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवा चौपड़ सर्किल पर एकत्र हुए और सभी ने दो मिनट के मौन रखाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
50 छात्र-छात्रा को लिया गोद
जयपुर के विराटनगर में पुलवामा वीर शहीदों की प्रथम श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व ग्राम रेला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शहीदों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. शहीदों के सम्मान मे ग्रामीण और युवाओं ने पुलवामा वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया. साथ ही जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा आरती सिंह ने वीर शहीदों के बलिदान को याद किया और उनकी स्मृति में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.
इस कार्यक्रम में स्थानीय बालक एवं बालिकाओं ने विभिन्न प्रस्तुति दी. इस दौरान युवा विकास समिति ने सरकारी विद्यालय के 50 छात्र और छात्रा को गोद लिया, जिन की पढ़ाई और आवश्यक सामग्री की पूर्ण जिम्मेदारी संस्था की होगी.