जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले होटल क्राउन प्लाजा में चल रहे बीजेपी और आरएलपी विधायकों के कैंप में सोमवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. तमाम विधायकों ने 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी और इसके बाद मतदान का प्रशिक्षण शुरू किया गया.
श्रद्धांजलि के बाद भाजपा नेताओं ने भारत-चीन सीमा पर हुए मौजूदा घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और चीन के दुस्साहस की भर्त्सना की. इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव की मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें राज्यसभा चुनाव और मतदान से जुड़े तमाम विधाई कार्य समझाएं गए. उसके बाद इसकी मॉक ड्रिल भी हुई.