राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'बाड़ाबंदी' में भी छाया रहा गलवान घाटी का मामला, मौन रखकर दी गई शहिदों को श्रद्धांजलि - कांग्रेस विधायक की बाड़ेबंदी

गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ मुठभेड़ में 20 सैन्य कर्मियों की शहादत का मामला राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी में भी छाया रहा. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने शहीद हुए सैन्य अधिकारियों और जवानों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

jaipur news, Congress MLA camp, Tribute to martyrs
कांग्रेस विधायक ने शहिदों को श्रद्धांजलि दी

By

Published : Jun 17, 2020, 4:20 PM IST

जयपुर.गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ मुठभेड़ में 20 सैन्य कर्मियों की शहादत पर पूरे देश में चीन के खिलाफ रोष है. राजस्थान में भी यह मुद्दा छाया हुआ है. बुधवार को राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी में भी यह मामला छाया रहा. जेडब्ल्यू मैरियट हॉल में कांग्रेस नेता अजय माकन ने शहरी विकास विषय पर व्याख्यान के बाद गलवान घाटी में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों और जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा विवाद : कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया मूकदर्शक, दागे कई सवाल

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने 2 मिनट के लिए मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को बाड़ाबंदी में रखा गया है.

भाजपा कैंप में भी श्रद्धांजलि...

राज्यसभा चुनाव से पहले होटल क्राउन प्लाजा में चल रहे बीजेपी और आरएलपी विधायकों के कैंप में सोमवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. तमाम विधायकों ने 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी और इसके बाद मतदान का प्रशिक्षण शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें-तस्वीर ने खोली चीन की पोल, प्रायोजित थी हिंसा

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details