जयपुर. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने भी अपने अनूठे तरीके से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने उनका पोट्रेट बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी.
गुप्ता ने बताया कि लता मंगेशकर के भाई-बहन को मुम्बई जाकर यह पोट्रेट भेंट करेंगे. गुप्ता ने बताया कि लता मंगेशकर का निधन का समाचार सुनकर बड़ा दुख हुआ. मैंने उन्हें श्रद्धांजलि देने की सोची. मैं चित्रकार हूं. इसलिए कल से मैंने उनका पोट्रेट बनाना शुरू किया था, जो आज पूरा हुआ है. यही मेरी तरफ से उनको सच्ची श्रद्धांजलि है.
पढ़ें:Reservation for Artists in Govt Jobs : लता मंगेशकर के निधन पर DIG ने किया ट्वीट, कहा- सरकारी नौकरियों में कलाकारों को भी मिले आरक्षण
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में संगीत के मामले में लता मंगेशकर का कोई सानी नहीं था. भारत में लता मंगेशकर जैसी शख्सियत आज तक पैदा नहीं हुई. बता दें कि जयपुर के चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता प्रदेश के शहीदों को इसी तरह से 22 साल से श्रद्धांजलि देते आ रहे हैं. वह शहीदों के पोट्रेट बनाकर उनके घर जाकर उन्हें परिजनों को भेंट करते हैं. यह सिलसिला कारगिल युद्ध से शुरू हुआ था, जो आज भी जारी है. गुप्ता ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को भी इसी तरह से श्रद्धांजलि दी थी.