जयपुर.भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह स्वर्गीय भंवर लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जयपुर के चौगान स्टेडियम का नाम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा के नाम पर रखने की मांग की गई.
भंवरलाल शर्मा फाउंडेशन की ओर से यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भंवरलाल शर्मा को पुष्पांजलि दी और उनकी ओर से किए गए कार्यों को याद किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत पक्षियों को दाना डाला और गायों को चारा खिलाया.
पढ़ें:आयुर्वेद और एलोपैथी की जंग जारी...जानिये जयपुर की जनता किसके साथ
श्रद्धांजलि कार्यक्रम पॉन्ड्रिक मंडल अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा के सानिध्य में किया गया. कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता और भाजपा नेता लक्ष्मी कान्त पारीक ने राज्य सरकार से चौगान स्टेडियम का नाम भंवरलाल शर्मा के नाम पर रखने की मांग की.
इस अवसर पर उपमहापौर पुनीत कर्नावट, भंवरलाल शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा सहित अन्य लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि भाजपा के पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा का पिछले साल 29 मई को निधन हो गया था.
Rajasthan Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
राजस्थान में नौतपा के शुरू होने के साथ ही सूर्यदेव अपने तेवर दिखाने लगे हैं. बीकानेर में दिन का तापमान 46.4 डिग्री पर पहुंच गया तो वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान 45 डिग्री रहा. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने का आसार बने हुए हैं.