जयपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है. जयंती के अवसर पर जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे.
महेश जोशी ने नेताजी को कांग्रेस का नेता बताया मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) और सरदार पटेल (Sardar Patel) कांग्रेस के नेता है. भाजपा जितना हमारे नेताओं का गुणगान करने में जुटी है, उतना तो उन्होंने कभी अपने नेताओं का भी गुणगान नहीं किया. महेश जोशी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए वह सारी बातें लागू होती है, जिन्हें सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें.कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे सीएम गहलोतः सतीश पूनिया
मुख्य सचेतक जोशी ने कहा कि जयपुर में भाजपा और संघ ने कभी भी बड़ी चौपड़ पर स्वाधीनता दिवस नहीं मनाया लेकिन सत्ता में आने के बाद स्वाधीनता दिवस बड़ी चौपड़ पर बना रही है. इसी तरह से पहले इन्होंने सरदार पटेल की जयंती मनाई और खूब वर्णन किया. अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे हैं. जोशी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे है और महान स्वाधीनता सेनानी रहे लेकिन जितना गुणगान भाजपा नेताओं वाले नेताओं के कर रही है, उन्होंने अपने नेताओं का नहीं किया.