राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि... - road accident in jaipur

जयपुर में हाल ही में हुए सड़क हादसों में मौत का शिकार हुए मृतकों को श्रदांजलि दी गई. जिसमें ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय के बाहर कैंडल जला और पुष्प अर्पित कर आमजन के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 18, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर.राजधानी में कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए मृतकों को श्रदांजलि दी गई. ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय के बाहर कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित कर आमजन के साथ पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. साथ ही ऐसे सड़क हादसों से सबक लेकर यातायात नियमों की पालन की अपील की गई.

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

इस मौके पर कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश और ट्रैफिक डीसीपी आदर्श सिद्धू ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रदांजलि दी. वहीं युवाओं और बच्चों की ओर से ट्रैफिक पॉइंट पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया. जहां हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बच्चों व यूथ ने आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया.

साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को चौराहों-तिराहों पर मास्क का वितरण भी किया गया. इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि सड़क दुर्घनाओं में कमी लाना उनकी प्राथमिकता है. साथ ही कहा कि आमजन को भी यातायात नियमों का पालन करना होगा. ट्रैफिक नियमों को फॉलो करके ही हम सड़क दुर्घनाओं को रोक सकते हैं.

पढ़ें:करौली में CMHO ने किया सोनोग्राफी सेंटरों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

इस दौरान कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा ने आमजन से अंग दान की भी अपील की. ट्रैफिक डीसीपी आदर्श सिद्धू ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालन करके हम खुद भी सुरक्षित रहेंगे तो सड़क पर चलने वाले लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. जिससे ऐसी अपूर्णीय क्षति किसी को ना हो. कार्यक्रम में मृतकों के परिजन, सामाजिक संगठन और शहरवासियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details