जयपुर.संविधान निर्माताओं में शामिल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम हुए. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया. यहां पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर बीजेपी एससी और एसटी मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देश के संविधान में बाबा साहब के योगदान का उल्लेख किया आमजन से बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील भी की गई.