राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बाबा साहब की 63वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

संविधान निर्माता बाबा साहेब का आज निर्वाण दिवस है. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बीजेपी एससी और एसटी मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी खबर, बाबासाहेब अंबेडकर निर्वाण दिवस खबर, jaipur news, jaipur latest news, bjp rajasthan ambedkar death anniversary, जयपुर लेटेस्ट न्यूज
राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी खबर, बाबासाहेब अंबेडकर निर्वाण दिवस खबर, jaipur news, jaipur latest news, bjp rajasthan ambedkar death anniversary, जयपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 6, 2019, 4:46 PM IST

जयपुर.संविधान निर्माताओं में शामिल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम हुए. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया. यहां पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.

बाबा साहब अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

इस मौके पर बीजेपी एससी और एसटी मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देश के संविधान में बाबा साहब के योगदान का उल्लेख किया आमजन से बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील भी की गई.

यह भी पढे़ं- स्पेशल: भामाशाह के सहयोग से 100 साल पुराने ब्वायज स्कूल का हुआ जीर्णोद्धार...

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ ही विधायक अशोक लाहोटी, कैलाश मेघवाल, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व महापौर मनोज भारद्वाज और पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक सहित जयपुर शहर भाजपा से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details