जयपुर. कांग्रेस के दिग्गज नेता, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि पर रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्वर्गीय परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और कांग्रेस के पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसजन और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है कि परसराम मदेरणा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे. मदेरणा को किसान मसीहा और राजस्थान की राजनीति के लौह पुरुष की पहचान मिली. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय परसराम मदेरणा को याद किया.
पढ़ें- CM के सामने ही मंच पर मंत्री-विधायक के बीच नोकझोंक, खाचरियावास ने दी सख्त हिदायत
इस मौके पर स्वर्गीय परसराम मदेरणा की अच्छाइयों को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते थे. गरीब और किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहें. किसानों के हित में हमेशा कार्य किया इसके लिए उन्हें किसानों का मसीहा भी कहा जाता था. हर व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा आगे रहे और किसान हित के सभी कार्यों को बढ़ावा देने का काम करते थे.