जयपुर.गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को (Gurjar leader Colonel Kirori Singh Bainsla ) राज्यपाल कलराज मिश्र और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई जनप्रतिनिधियों और पुलिस व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी है. जयपुर के महावीर स्कूल में हुई श्रद्धांजलि सभा में कर्नल बैंसला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने कहा कि समाज में जागृति की जिस मुहिम को लेकर बैंसला चले अब उस मुहिम को आप सब लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना है.
कर्नल किरोड़ी सिंह की श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल मिश्र और केंद्रीय मंत्री शेखावत हुए शामिल,कही ये बात.. - Gurjar leader Colonel Kirori Singh Bainsla
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल (tribute meeting of gurjar leader colonel Kirori Singh Bainsla ) कलराज मिश्र सहित कई बड़े नेता और पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की कार्यशौली पर राज्यपाल ने प्रकाश डाला.
श्रद्धांजलि सभा को राज्यपाल कलराज मिश्र और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने संबोधित किया. इस दौरान कर्नल बैंसला की ओर से समाज में जन जागृति के लिए उठाए गए कदमों और दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि कर्नल बैंसला ने समाज को जागृत करने का तो काम किया है. साथ ही समाज शिक्षित बन आगे बढ़े, इस दिशा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आपको बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का 31 मार्च को निधन हो गया था. कर्नल बैंसला की अगुवाई में ही राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन चला. इसी आंदोलन का नतीजा था कि राजस्थान में एमबीसी को 5 फीसदी आरक्षण मिला.
पढ़ें: गुर्जर आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन