राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धानका और धाणका जाति विवाद को लेकर आदिवासी समाज ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - Dhanka caste dispute

धानका आदिवासी समाज ने रायसिंहनगर में मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. समाज के लोगों मे धानका और धाणका जाति को अलग मानने पर रोष है. जिसको लेकर उन्होंने सीएम गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

Dhanka caste dispute, जयपुर न्यूज
जयपुर में आदिवासी समाज ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 23, 2021, 1:12 PM IST

जयपुर.धानका और धाणका जाति को अलग-अलग मानने को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच मंगलवार को धानका आदिवासी समाज के लोग जिलेभर से रायसिंहनगर में पहुंचे. समाज के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एकत्रित होकर मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद समाज के पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर स्थानीय उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में अपनी मांग को रखा गया है.

जयपुर में आदिवासी समाज ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें.जांच के बहाने छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोपी ASI लाइन हाजिर, पेड़ से बांधकर की थी पिटाई

इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई रवि बोस के नेतृत्व में समाज के काफी संख्या में स्थानीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर उपखंड कार्यालय में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध स्वरूप एसडीएम अर्पिता सोनी के मार्फत राजस्थान के महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन सौंपा.

यह है मामला

ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि धानका और धाणका दो अलग-अलग जाति ना होकर एक ही जाति है. जो संविधान के अनुसार (एसटी) अनुसूचित जनजाति में आती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों ने सरकार के इशारों पर शब्दों को लेकर इसे 2 जाति बताया है, जो कि अनुचित है. इस भ्रम को लेकर हमारा आदिवासी समाज आज भी पिछले कई वर्षों से पिछड़ा हुआ है, जिसके कारण हमारे समाज के बच्चों को आज तक उनको हक नहीं मिला.

यह भी पढ़ें.आक्रामक होता कोरोना: पिछले वर्ष से भी खतरनाक स्थिति, अगर ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो फिर हालात होंगे बेकाबू

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन और सरकार ने मारी उचित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में हमारा समाज हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर दोनों जिलों के जिला कलेक्टरों और जिला प्रशासन के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और आमरण अनशन पर बैठा जाएगा. उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने समाज के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि किया कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचा दी जाएगी. मामले में सरकार स्तर पर ही कोई निर्णय लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details