जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले T20 चैलेंजर टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल से जुड़ी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. प्रत्येक जिले के रजिस्टर्ड दो खिलाड़ी ट्रायल के लिए राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पर पहुंचे, जहां RCA की ओर से नियुक्त किए गए कोच खिलाड़ियों का ट्रायल ले रहे हैं.
RCA अकेडमी में T20 चैलेंजर टूर्नामेंट का ट्रायल शुरू बीसीसीआई (BCCI) की ओर से आगामी घरेलू टूर्नामेंट प्रस्तावित किए गए हैं. जिसके तहत सबसे पहले सैयद मुश्ताक T20 ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है और शुक्रवार से आरसीए अकेडमी पर खिलाड़ियों के ट्रायल शुरू किए गए हैं.
हर जिले से दो खिलाड़ी बुलाए गए
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) राज्य स्तरीय टी-20 टूर्नामेंट (T20 tournament in Rajasthan) का आयोजन करेगी और इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एक टीम राजस्थान का प्रतिनिधित्व सैयद मुश्ताक T20 प्रतियोगिता में करेगी. 2 दिन तक चलने वाली इस ट्रायल की प्रक्रिया में हर जिले से रजिस्टर्ड दो खिलाड़ियों को बुलाया गया है.
दरअसल, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत प्रत्येक जिले से सिर्फ जिलों ने रजिस्टर्ड दो खिलाड़ियों को ही बुलाया है और जिन खिलाड़ियों ने पिछले साल रणजी अंडर-19 और अंडर 23 प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, उन खिलाड़ियों को इस ट्रायल से बाहर रखा गया है.
T20 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन 15 दिसंबर से जयपुर के सवाई मानसिंह और केएल सैनी स्टेडियम पर किया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजस्थान की टीम में जगह दी जाएगी.