जयपुर. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी शुरू की जा रही है. फिलहाल ये थैरेपी ट्रायल बेस पर शुरू की जाएगी और अगर इसके परिणाम ठीक आए तो प्लाजमा थैरेपी को आगे भी जारी रखा जा सकता है.
पढ़ें:सचिन पायलट बोले- लॉकडाउन में मनरेगा के तहत 14 लाख लोगों को रोजगार
दरअसल, सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने कुछ समय पहले प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने को लेकर आईसीएमआर को पत्र लिखा था और एसएमएस अस्पताल में थैरेपी शुरू करने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि अस्पताल के पास डोनर मौजूद हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की प्लाज्मा थैरेपी जल्द से जल्द की जाए.