राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने दिव्यांगों को बांटी ट्राईसाइकिल - मुस्कान द इस्माइल योजना

जयपुर के लालवास स्थित सीआरपीएफ के 83 बटालियन कैंपस में दो दिवसीय रोग प्रतिरोधक शक्ति विकास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान दिव्यागों को ट्राई साइकिल भी वितरित की गई.

Jaipur CRPF News,  tri cycle Distribution
जयपुर में दिव्यागों को ट्राई साइकिल बांटी गई

By

Published : Dec 27, 2020, 5:34 PM IST

जयपुर. जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन कैंपस में रविवार को दो दिवसीय रोग प्रतिरोधक शक्ति का विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह और आरसीडब्ल्यूए की अध्यक्षा जागृति सिंह ने लोगों को रोगों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में जागरूक किया.

जयपुर में दिव्यागों को ट्राई साइकिल बांटी गई

कार्यक्रम में जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई. ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल गए. बता दें, दिव्यांगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने और हौसला बढ़ाने के लिए मुस्कान द इस्माइल योजना के तहत ट्राई साइकिलों का वितरण किया गया. दिव्यांगों ने इस सराहनीय कार्य के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों का आभार जताया.

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य योग, प्राकृतिक चिकित्सा और तनाव मुक्ति परामर्श की जरूरत होती है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए खानपान, योगाभ्यास, व्यायाम और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है. तनाव मुक्ति के लिए खेल-कूद और मनोरंजन के कार्यक्रमों में भागीदारी करनी चाहिए.

पढ़ें-कोरोना के बाद फिर सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी

क्षेत्रीय सीआरपीएफ कल्याण केंद्र के अध्यक्ष जागृति सिंह ने बताया कि रोग प्रतिरोधक शक्ति के विकास के लिए लोगों को जागरूक किया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य परामर्श, योग संबंधी जानकारी, प्राकृतिक चिकित्सा संबंधी जानकारी और तनाव मुक्ति परामर्श दिया गया है. बटालियन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार धाकड़ ने बीमारियों के लक्षण, परिणाम और इलाज के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही खाने में तेल और मसाले को कम करने की भी सलाह दी गई. स्वस्थ रहने के लिए योग और प्राणायाम करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details