राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में तेज हवाओं के साथ जमकर बरसे मेघ, दिल्ली हाईवे पर गिरा विशाल वृक्ष, बड़ा हादसा टला - heavy rain in jaipur

राजधानी जयपुर में गुरुवार को जमकर हुई ओलावृष्टि के बाद शुक्रवार को फिर से जमकर बारिश हुई. जिसके चलते शहर में कई जगहों पर पानी भर गया. उधर दिल्ली हाईवे पर मानबाग तिराहे के पास एक पुराना विशाल पेड़ गिर गया. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोग अपनी सूझबूझ के चलते बच गए. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जयपुर की खबर, heavy rain in jaipur
दिल्ली हाईवे पर गिरा विशाल वृक्ष

By

Published : Mar 6, 2020, 10:36 PM IST

जयपुर.के कई इलाकों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई. तेज तूफानी हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात होने से कई जगह पर पेड़ गिर गए. बारिश के साथ आंधी चलने से दिल्ली हाईवे पर मानबाग तिराहे के पास एक पुराना विशाल पेड़ गिर गया.

दिल्ली हाईवे पर गिरा पेड़

गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोग अपनी सूझबूझ के चलते बच गए. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पेड़ के नीचे दो कारें दबने से क्षतिग्रस्त हो गई. पेड़ के गिरने से वाहनों का जाम लग गया और कई घंटों तक लोगों का आवागमन भी बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने पेड़ को हटाकर गाड़ियों को बाहर निकालने का प्रयास किया.

सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को संभाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ को मशीन से काटकर साइड में हटाया गया और नीचे दबी हुई कारों को बाहर निकाला गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ. पेड़ के नीचे दबने से कारे चकनाचूर हो गई.

पढ़ें:करीब 14 जिले में ओलावृष्टि से फसल खराब, स्पेशल गिरदावरी कराएगी सरकार

हालांकि, कारों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. आमेर के कई इलाकों में भी पेड़ गिरने की सूचनाएं सामने आई है. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई सूचना सामने नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details