जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल की ओर से मानसरोवर में बनाए जा रहे सबसे बड़े सिटी पार्क में शनिवार को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यहां सीएम अशोक गहलोत की ओर से दिया गया कल्पवृक्ष का जोड़ा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से दिया गया रुद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया गया. इसके साथ ही आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आरएचबी ग्रीन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए शहर वासी यहां आकर निशुल्क वृक्षारोपण कर सकेंगे.
बता दें मानसरोवर में 22 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में विकसित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े सिटी पार्क का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इस बीच शनिवार को सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से दिए गए कल्पवृक्ष और रुद्राक्ष के पौधे को रोपित करने के साथ ही, यहां वृक्षारोपण की शुरुआत की गई.
इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन भास्कर-ए-सावंत ने कहा कि सीएम से लेकर शहर के आम व्यक्ति को भी इस मुहिम से जोड़ा गया है. वहीं आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सीएम ने पहले मंडल की 14 आवासीय योजना, 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारंभ किया गया. वहीं 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.