राजस्थान

rajasthan

CM गहलोत की ओर से दिए कल्पवृक्ष के रोपण के साथ ही शुरू हुआ, सिटी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम

By

Published : Aug 23, 2020, 12:41 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 3:18 PM IST

मानसरोवर में बनाए जा रहे सबसे बड़े सिटी पार्क में शनिवार को राजस्थान आवासन मंडल की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत की ओर से दिया गया कल्पवृक्ष का जोड़ा भी रोपित किया गया.

वृक्षारोपण कार्यक्रम
वृक्षारोपण कार्यक्रम

जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल की ओर से मानसरोवर में बनाए जा रहे सबसे बड़े सिटी पार्क में शनिवार को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यहां सीएम अशोक गहलोत की ओर से दिया गया कल्पवृक्ष का जोड़ा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से दिया गया रुद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया गया. इसके साथ ही आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आरएचबी ग्रीन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए शहर वासी यहां आकर निशुल्क वृक्षारोपण कर सकेंगे.

वृक्षारोपण कार्यक्रम

बता दें मानसरोवर में 22 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में विकसित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े सिटी पार्क का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इस बीच शनिवार को सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की ओर से दिए गए कल्पवृक्ष और रुद्राक्ष के पौधे को रोपित करने के साथ ही, यहां वृक्षारोपण की शुरुआत की गई.

इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन भास्कर-ए-सावंत ने कहा कि सीएम से लेकर शहर के आम व्यक्ति को भी इस मुहिम से जोड़ा गया है. वहीं आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सीएम ने पहले मंडल की 14 आवासीय योजना, 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारंभ किया गया. वहीं 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.

पढ़ें-पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है

इसके साथ ही अब मानसरोवर के सिटी पार्क से पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. बोर्ड की तमाम योजनाओं में आमजन की सहभागिता के साथ वृक्षारोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरएचबी ग्रीन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आम जनता को भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है.

बता दें कि सिटी पार्क 52 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है, जो सेंट्रल पार्क से भी बड़ा होगा. यहां वुडलैंड पार्क, मीडो गार्डन, लेब्रिनिथ गार्डन, चिल्ड्रन पार्क, कलर गार्डन, फर्न हाउस गार्डन जैसे कई पार्क देखने को मिलेंगे. जहां थीम बेस्ड प्लांटेशन किया जाएगा. इस क्रम में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण शुरू किया गया है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details