राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असर, SMS अस्पताल में सामान्य मरीजों का इलाज होगा शुरू

ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. अब SMS अस्पताल में सामान्य मरीजों का भी इलाज किया जाएगा. पहले कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में सामान्य मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था.

Jaipur news, SMS Hospital Jaipur
SMS अस्पताल में समान्य मरीजों का इलाज शुरू

By

Published : Jun 14, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 8:06 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज करवाने वाले सामान्य मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब सामान्य मरीज भी SMS अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे. ईटीवी भारत ने अस्पताल में सामान्य मरीजों का इलाज बंद करने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद खबर का असर देखने को मिला है.

ईटीवी भारत ने बताया था कि डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल घोषित करने के बाद SMS अस्पताल में सामान्य मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था. जिसके चलते अस्पताल में चलने वाली ओपीडी और आईपीडी पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. लेकिन चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब नए कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं किए जाएंगे.

SMS अस्पताल में समान्य मरीजों का इलाज शुरू

यह भी पढ़ें.कोरोना के चलते SMS में अटके ऑपरेशन, आम मरीजों के लिए अस्पताल के दरवाजे अब तक बंद

वैभव गालरिया ने इसे लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया, जहां उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि अस्पताल में अब नए संक्रमित मरीज भर्ती किए जाएंगे और अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को RUHS अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, जो मरीज अस्पताल में भर्ती है, उनका इलाज अस्पताल में ही होगा. SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि आने वाले 5 से 6 दिन के अंदर सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ऐसे में सामान्य मरीजों के लिए एक बार फिर से पूरी तरह से अस्पताल को शुरू किया जाएगा.

जयपुरिया में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज

इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन को डेडीकेटेड ब्लैक फंगस के मरीज के लिए चलाया जा रहा है. अब यह निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी नया मरीज ब्लैक फंगस के संक्रमण का अस्पताल में पहुंचेगा, उसका इलाज जयपुरिया अस्पताल में किया जाएगा. दरअसल चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया अलग-अलग अस्पतालों के अधीक्षकों के साथ एक वीसी से इलाज कराने को लेकर निर्देश जारी किए.

Last Updated : Jun 14, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details