जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर ने हर वर्ग को प्रभावित किया है. कारोबारियों का कहना है कि पहले कोरोना और इसके कारण लगे लॉकडाउन के कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है तो ऐसे में कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले त्योहारी सीजन व्यापार के लिए एक नई आशा की किरण जगाएगा.
पढ़ें:Special: शोरूम वाले दुकानदार सड़क किनारे सामान बेचने पर क्यों हुए मजबूर
जयपुर के अलग-अलग व्यापार मंडल से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि नवरात्रा के साथ ही त्योहारी सीजन का आगाज शुरू हो जाता है. ऐसे में सिर्फ कारोबारियों को इस त्योहारी सीजन से ही आस है और इन कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाला त्योहारी सीजन कारोबार में एक बार फिर से तेजी लेकर आएगा. जयपुर के एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी का कहना है कि व्यापारी के लिए दीपावली से जुड़ा त्योहारी सीजन काफी उम्मीद भरा होता है, क्योंकि लोग बाजारों में निकलते हैं और बड़े स्तर पर खरीदारी करते हैं.
दीवाली से कारोबारियों को उम्मीद वहीं, एक अन्य कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता ने भी उम्मीद जताई है कि त्योहारी सीजन कारोबार के लिए एक आशा की किरण लेकर आएगा और उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक लोग इस त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए निकलें और साथ ही मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. फेडरेशन ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी अजय अग्रवाल का कहना है कि पूरे विश्व को कोरोना ने प्रभावित किया है. त्योहारी सीजन के बाद एक बार फिर से प्रदेश में शादियों का सीजन भी शुरू होगा और हाल ही में कुछ छूट सरकार की ओर से दी गई है तो निश्चित तौर पर एक बार फिर से शादियों के सीजन में भी लोग खरीदारी के लिए निकलेंगे.