राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर मेट्रो में स्मार्ट कार्ड के साथ अब टोकन से भी की जा सकेगी यात्रा - Jaipur Metro Latest News

जयपुर मेट्रो में अब स्मार्ट कार्ड के साथ अब टोकन से भी यात्रा की जा सकेगी. त्योहारी सीजन को देखते हुए जयपुर मेट्रो में 15 अक्टूबर से टोकन सुविधा भी शुरू हो रही है.

Travel by token in Jaipur Metro,  Jaipur Metro Latest News
जयपुर मेट्रो

By

Published : Oct 13, 2020, 9:45 PM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन, स्थानीय व्यापारी मंडल और यात्रियों की बढ़ती मांग पर जयपुर मेट्रो 15 अक्टूबर से टोकन से भी यात्रा करने की सुविधा देगा. अब तक कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों में संक्रमण से बचाव के लिए जयपुर मेट्रो में केवल स्मार्ट कार्ड से ही सफर की अनुमति थी.

मानसरोवर से अब बड़ी चौपड़ तक चल रही जयपुर मेट्रो में अभी भी यात्रियों की आवाजाही नहीं बढ़ी, जिसकी एक बड़ी वजह स्मार्ट कार्ड से यात्रा को माना जा रहा है. जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कोविड-19 के मद्देनजर सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा की सुविधा दे रखी है. लेकिन अब त्योहारी सीजन को देखते हुए जयपुर मेट्रो में 15 अक्टूबर से टोकन से भी यात्रा की जा सकेगी.

पढ़ें-डूंगरपुर हिंसाः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- निर्दोष लोगों को किया जबरन गिरफ्तार

जयपुर मेट्रो की ओर से इसके लिए मानसरोवर मेट्रो डिपो पर टोकन को सैनिटाइज करने के लिए टोकन सैनिटाइजेशन उपकरण भी बनाया गया है. जहां पराबैगनी किरणों के माध्यम से टोकन सैनिटाइज किए जा सकेंगे. इससे यात्रा में काम आने वाले सभी टोकनों को रात्रि में सैनिटाइज किया जाएगा ताकि सभी टोकन वायरस मुक्त हो सके और यात्री सुरक्षित सफर कर सकें.

इस संबंध में जयपुर मेट्रो सीएमडी भास्कर ए सावंत ने बताया कि यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए टोकन व्यवस्था दोबारा शुरू की जा रही है. इस व्यवस्था से पर्यटकों के साथ-साथ जयपुर वासी परकोटे में जाकर खरीदारी का लुफ्त उठा सकेंगे.

बता दें कि वर्तमान में मेट्रो का किराया दो स्टेशन तक 6 रुपए, 3 से 5 स्टेशन तक 12 रुपए, 6 से 8 स्टेशन तक 18 रुपए और 9 से 10 स्टेशन के लिए 22 रुपए निर्धारित किया हुआ है. वहीं त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापार मंडलों ने मेट्रो ट्रेन से सफर कर आने वाले ग्राहकों को खरीददारी पर उनके टिकट किराए का भुगतान करने का भी फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details