जयपुर.पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. जहां शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और 35 पैसे डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार अपने शतक की ओर बढ़ते जा रहे हैं और जल्द ही पेट्रोल के दाम बढ़कर 100 रुपये के नजदीक तक पहुंच गए हैं.
श्रीगंगानगर की बात की जाए तो श्री गंगानगर में तो पेट्रोल के दाम बढ़कर 100 रुपये के पार तक पहुंच गए हैं. जिसका सीधा असर लगातार आमजन की जेब पर देखने जा रहा है. वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही अब ट्रांसपोर्टेशन के साधनों के किराए में भी लगातार बढ़ोतरी का दौर देखा जा रहा है. जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि रोजाना थोड़ी-थोड़ी रकम डीजल के दामों में बढ़ रही है.
पढ़ें-केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़
आनंद कहा कि रोजाना बनने वाली इस रकम के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध है, कि बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों का असर जनता की जेब पर देखने को मिल रहा है. क्योंकि ट्रांसपोर्ट के जरिए ही सभी सामान अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. ऐसे में रोजाना डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन के किराए में भी अब बढ़ोतरी हो रही है.