जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन इस नाइट कर्फ्यू के चलते ट्रांसपोर्टेशन की समस्या सामने आ रही है. बता दें कि रात 8 बजे के बाद लगे नाइट कर्फ्यू के चलते 2 दिन के अंतर्गत 1000 से अधिक ट्रकों की लोडिंग अटक गई है. इसके बाद ट्रांसपोर्टर्स ने परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची के पास जाकर इस संबंध में अपना विरोध जताया है. इसके बाद परिवहन विभाग ने गृह विभव को प्रस्ताव बनाकर भेजा है.
वहीं अब कमर्शियल वाहनों को नाइट कर्फ्यू में छूट भी दे दी गई है. आवश्यक सेवाओं में होने के बाद भी नाइट कर्फ्यू को लेकर निकले गाइडलाइन के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट वाहनों का उल्लेख नहीं किया गया था. इससे राजधानी में थोक व्यापार का माल ट्रकों से जयपुर से बाहर नहीं जा पा रहा है. ट्रांसपोर्टर्स की मांग पर परिवहन विभाग के द्वारा गृह विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.