राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने जताया विरोध - राजस्थान में पेट्रोल की कीमत

रोजाना डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध किया है. ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने राज्य और केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की अपील की.

Diesel Petrol Price, Jaipur News
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने जताया विरो

By

Published : Jun 21, 2020, 4:41 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर लगातार सियासत तेज हो रही है. वहीं दूसरी ओर अब ट्रांसपोर्टर्स ने भी बढ़ते दामों को लेकर विरोध किया है. ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध जताया गया है.

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने जताया विरो

ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 9 रुपये प्रति लीटर और हरियाणा में 4 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं. साथ ही एमपी में पेट्रोल डीजल की दरों में करीब डेढ़ से 2 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करके आम आदमी को राहत दें, ताकि महंगाई नहीं बढ़े.

पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर आज भी 9 फ्लाइट रद्द

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौर ने बताया कि 10 सालों में यह पहला मौका है, जब रोजाना पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. वह भी ऐसे समय में जब राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट लगाया हुआ है. जिसमें राहत दी जानी चाहिए.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में 46 किलो डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.रविवार को पेट्रोल के दाम में 0.38 पैसे और डीजल के दाम में 59 पैसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये और डीजल की कीमत 79.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जिसको देखते हुए राजस्थान ट्रांसपोर्ट की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details