जयपुर. परिवहन विभाग में इन दिनों ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का मामला जमकर तूल पकड़ रहा है. वहीं जहां अभी तक विभाग के अंतर्गत एसीबी की कार्रवाई का डर बना हुआ रहता था, तो वहीं अब विभाग में पुलिस की कार्रवाई का डर भी बना हुआ है.
बता दें कि लगातार कर्मचारी और अधिकारी विभाग में काम करने से भी डर रहे हैं. परिवहन विभाग के अंतर्गत 2 साल पुराने 42 ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में जयपुर खाना गोरियन थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहां पहले एक दलाल और झालाना आरटीओ कार्यालय के एक बाबू को गिरफ्तार किया था. तो वहीं बुधवार को पुलिस ने परिवहन निरीक्षक सत्येंद्र शर्मा को भी संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से ही लगातार कर्मचारियों और अधिकारियों में डर का माहौल बना हुआ है.
वहीं झालाना आरटीओ कार्यालय में लगातार हो रही पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस समय हर डिपार्टमेंट के अंतर्गत भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, चाहे वो परिवहन विभाग हो या पुलिस विभाग या स्वास्थ्य शासन विभाग किसी भी विभाग के अंतर्गत भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा.