जयपुर. पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है, लेकिन इस समय मजदूर की मजबूरी को लेकर लगातार सियासत भी तेज होती जा रही है. वहीं बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि, हमारे विपक्ष के नेता ने जो बात कही उसे मुझे बड़ा दुख हुआ है. खचारियावास ने कहा कि इस समय मजदूर को रोटी चाहिए, रोजगार चाहिए और उनके खाते में पैसा और भूख और गर्मी से लड़ने की ताकत चाहिए.
बता दें, कि खाचरियावास ने कहा कि इस महामारी के दौरान मजदूर अपना दम तोड़ रहा है. अभी तक 667 मजदूरों ने अपना दम तोड़ दिया है. खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने अभी तक किसी भी मजदूर के अकाउंट में डायरेक्ट पैसा नहीं दिया है. वहीं, उन्होंने राजस्थान सरकार को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार ने अभी तक एक करोड़ लोगों को डायरेक्ट खाते में पैसा डाला है. इसके साथ ही 5 करोड़ 30 लाख लोगों को गेहूं और राशन भी उपलब्ध कराया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार लगातार श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए बसें चला रही है. वहीं जो श्रमिक राजस्थान के हैं, उन्हें राजस्थान में ला रही है और जो बाहरी राज्यों के हैं उन्हें बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचा रही है. इसके साथ ही मजदूरों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था कर उनके घर जा रहा है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार करोड़ों रुपया खर्चा कर जो मजदूर हमारे था उसे घर ला रही है और जो दूसरे राज्य तथा उसे वापस छोड़ कर आई रही है.