राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अच्छे दिन कहां गए! - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है, लेकिन इस समय मजदूर की मजबूरी को लेकर लगातार सियासत भी तेज होती जा रही है. वहीं बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि, हमारे विपक्ष के नेता ने जो बात कही उससे मुझे बड़ा दुख हुआ है. इसके साथ ही खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

jaipur news, transport minister, जयपुर न्यूज, परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

By

Published : May 29, 2020, 8:07 PM IST

जयपुर. पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है, लेकिन इस समय मजदूर की मजबूरी को लेकर लगातार सियासत भी तेज होती जा रही है. वहीं बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि, हमारे विपक्ष के नेता ने जो बात कही उसे मुझे बड़ा दुख हुआ है. खचारियावास ने कहा कि इस समय मजदूर को रोटी चाहिए, रोजगार चाहिए और उनके खाते में पैसा और भूख और गर्मी से लड़ने की ताकत चाहिए.

परिवहन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

बता दें, कि खाचरियावास ने कहा कि इस महामारी के दौरान मजदूर अपना दम तोड़ रहा है. अभी तक 667 मजदूरों ने अपना दम तोड़ दिया है. खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने अभी तक किसी भी मजदूर के अकाउंट में डायरेक्ट पैसा नहीं दिया है. वहीं, उन्होंने राजस्थान सरकार को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार ने अभी तक एक करोड़ लोगों को डायरेक्ट खाते में पैसा डाला है. इसके साथ ही 5 करोड़ 30 लाख लोगों को गेहूं और राशन भी उपलब्ध कराया है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार लगातार श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए बसें चला रही है. वहीं जो श्रमिक राजस्थान के हैं, उन्हें राजस्थान में ला रही है और जो बाहरी राज्यों के हैं उन्हें बसों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचा रही है. इसके साथ ही मजदूरों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था कर उनके घर जा रहा है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार करोड़ों रुपया खर्चा कर जो मजदूर हमारे था उसे घर ला रही है और जो दूसरे राज्य तथा उसे वापस छोड़ कर आई रही है.

पढ़ेंःकिसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामस्तर से सोशल मीडिया आंदोलन शुरू किया जाएगाः रामपाल जाट

इसके बावजूद हमारे विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि हमनें 100 भी खाते में नहीं डाले, लेकिन हमनें तो हजारों करोड़ रुपए खाते में डाल दिए हैं. खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में डालेंगे और अच्छे दिन लेकर आएंगे. वहीं 15 लाख किसी व्यक्ति के खाते में डाले और ना ही अच्छे दिन वापस आए हैं. खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि, वह हर गरीब के खाते में 10 हजार डालेंगे, जिससे गरीब और मजदूर लोग इस महामारी के दौर से गुजर सकें.

पढ़ेंःटिड्डी टेरर पर बोले हरीश चौधरी...कहा- वैज्ञानिक पहलू को ध्यान में रखकर आसमान से करेंगे पेस्टिसाइड का छिड़काव

खचारियावास ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि राजस्थान के बीजेपी के नेता केंद्र सरकार से बात करके कुछ अच्छा बजट राजस्थान को दिलाते, लेकिन उन्होंने यह काम भी नहीं किया. खाचरियावास ने कहा मुझे भरोसा है कि जल्द ही बीजेपी के नेता अपना बयान बदल कर जनता के भरोसे के लिए कुछ काम करेंगे. वहीं, खाचरियावास ने कहा कि सबसे बड़ी दुख की बात यह है, कि राजस्थान में जिस तरह की राजनीति की स्थिति आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details