जयपुर.प्रदेश में बीते कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. बता दें कि बीकानेर और अन्य इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब 30 से अधि लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार की ओर से लगातार चल रहे प्रयासों को धक्का जरूर लगा है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीते छह महीनों में राजस्थान में रोड एक्सीडेंट कम हुए हैं. खाचरियावास ने दावा किया है कि राजस्थान में रोड एक्सीडेंट के शो में 10 प्रतिशत की कमी आई है. मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसके लिए शक्ति और समझाइश दोनों की प्रक्रिया चल रही है.