राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर बोले परिवहन मंत्री- सरकार उचित कदम उठा रही, बीते 6 महीने में 10 फीसदी कम हुए हादसे - road accidents reduced in last 6 months

राजस्थान में सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री का कहना है कि सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सख्ती और समझाइश दोनों ही तरीके से प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास , Transport Minister Pratap Singh Khachariwas,

By

Published : Nov 20, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 2:46 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बीते कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. बता दें कि बीकानेर और अन्य इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब 30 से अधि लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार की ओर से लगातार चल रहे प्रयासों को धक्का जरूर लगा है.

परिवहन मंत्री ने कहा- बीते 6 महीने में 10 प्रतिशत कम हुई सड़क दुर्घटनाएं

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीते छह महीनों में राजस्थान में रोड एक्सीडेंट कम हुए हैं. खाचरियावास ने दावा किया है कि राजस्थान में रोड एक्सीडेंट के शो में 10 प्रतिशत की कमी आई है. मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसके लिए शक्ति और समझाइश दोनों की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें: एक लड़की ऐसी भी! पहले खुद को बाल विवाह की कैद से मुक्त करवाया, अब कर रही RAS की तैयारी

परिवहन मंत्री ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को फिर से हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के वाहन लगातार जब्त किए जा रहे हैं. सरकार का प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं में और कमी लाई जाए और लोगों की जान बचाई जा सके.

Last Updated : Nov 20, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details