राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बस की दूरी कम करने के मामले पर बोले परिवहन मंत्री- एक भी बस न बंद की गई न ही दूरी कम की गई, कंपनी ने किया गलत प्रचार

प्रदेश की जनता के सफर पर नहीं लगेगा ब्रेक नहीं लगेगा. रोडवेज सफर के 2 लाख किमी के कम करने के मामले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अधिकारियों से फीडबैक लिया. बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि कोई भी बस बंद नही की गई है और ना कोई दूरी कम की गई है. जो कम्पनी दस साल से संविदा पर रोडवेज कर्मचारी उपलब्ध करा रही थी, उसे हटा दिया है इसलिए वो दुषप्रचार प्रचार कर रही है.

By

Published : Nov 4, 2019, 8:00 PM IST

jaipur news, jaipur latest news, जयपुर न्यूज, जयपुर परिवहन विभाग खबर

जयपुर. विभाग के उच्च अधिकारियों ने 2 लाख किमी बसों का रूट कम करने के आदेश जारी किए गए थे. इस आदेश के बाद मचे बवाल के बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अधिकारियों के साथ में बैठक कर पूरी रिपोर्ट ली. इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों ने परिवहन मंत्री को साफ किया कि न तो कोई बस बंद की गई है और ना ही कोई किलोमीटर कम किए गए हैं. किसी रूट पर एक समय पर चल रही दो या दो से अधिक बसों को रीशेड्यूल किया गया है.

बस दूरी कम करने के मामले में परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

उन्होंने कहा कि यह कंपनी 10 साल से रोडवेज में संविदा पर कर्मचारी उपलब्ध करा रही थी. जिसको सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए दिए जा रहे थे, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. इसलिए गहलोत सरकार ने इस कंपनी को बंद कर दिया. ऐसे में कंपनी दुष्प्रचार कर रही है. प्रताप ने कहा कि सोमवार को परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया था. उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि किसी भी बस को बंद किया गया है और ना ही कोई दूरी कम की गई है. जहां पर एक ही समय पर दो या दो से अधिक बसें चल रही थी, उन बसों के शेड्यूल में चेंज किए गए हैं.

पढ़ें- 'अच्छा हुआ की पांडे जी ने बता दिया कि विरोध केंद्र सरकार का करना है, नहीं तो कांग्रेस के कुछ नेता तो सोच रहे हैं कि अपनी ही सरकार का करना है'

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में 500 नई बसें नहीं खरीदी और हमारी सरकार ने 1 साल में 11 सौ से अधिक नई बसें खरीदने जा रही है. जो जल्द ही प्रदेश की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार किसी रूट पर रोडवेज बस घाटे में भी चल रही है तो भी उसे चलाएगी उसे बंद नहीं करेगी क्योंकि सरकार घाटे में भी जनता को सुविधा उपलब्ध करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details