जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को एसएमएस, आरयूएचएस अस्पतालों का दौरा किया. खाचरियावास ने दोनों अस्पतालों के कोरोना वार्डों का निरीक्षण किया. कोरोना मरीजों उनके परिजनों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: Exclusive: Black, White और Yellow Fungus से नहीं है घबराने की जरूरत: डॉ. मोहनीश ग्रोवर
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अब राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. यह सरकार की सख्ती का असर है. यदि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे, किसी से मिलेंगे नहीं और शादियां नहीं होंगी तो कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार गिरेगा. कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है. जब लोग मास्क नहीं लगाते, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते और भीड़भाड़ में जाते हैं तो संक्रमण ज्यादा फैलता है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास परिवहन मंत्री कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लगातार मीटिंग ले रहे थे जो मिसाल है. खाचरियावास ने वैक्सीन को लेकर कहा कि यह जीवन रक्षा के लिए कवच का काम करती है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी तो उन्होंने नहीं दी. जब किसी परिवार का सदस्य जाता है तो वह ना बीजेपी को याद करता है, ना ही कांग्रेस को याद करता है. वह केवल अपने परिवार को याद करता है. लेकिन उस व्यक्ति को यह याद रखना भी जरूरी होगा कि उस समय उसके साथ कौन खड़ा था.