राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में चल रही तानाशाही और अनुशासन के डंडे ने अपने MLA की आवाज दबा दी : खाचरियावास - Rajasthan News

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को सौम्या गुर्जर को लेकर दिए नरपत सिंह राजवी के बयान और फिर उसके खंडन पर कहा कि उनमें अब भैरों सिंह शेखावत की झलक दिखाई दी है. लेकिन एक ही दिन में उनके बयान की हवा निकलने से मुझे दुख है. उन्होंने कहा कि भाजपा में चल रही तानाशाही और अनुशासन के डंडे ने अपने एमएलए की आवाज दबा दी है.

Jaipur News, BJP and Congress, नगर निगम चुनाव, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, नरपत सिंह राजवी, सौम्या गुर्जर
प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरपत सिंह राजवी को लेकर दिया बयान

By

Published : Nov 9, 2020, 3:19 PM IST

जयपुर.राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को नरपत सिंह राजवी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझे लगा था कि जो भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं और मेरे भी जमाई लगते हैं, उनमें अब भैरों सिंह शेखावत की झलक दिखाई दे रही है. लेकिन एक ही दिन में उनके बयान की हवा निकल गई. इस बात का मुझे दुख है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरपत सिंह राजवी को लेकर दिया बयान

पढ़ें:मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नेता को अपनी बात पर अडिग रहना चाहिए और पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत भी जब बोलते थे तो अपनी बात को वापस नहीं लेते थे. उन्होंने कहा कि पता नहीं कि उन्हें किसने डांट लगाई है, जो उन्होंने अपने बयान को वापस लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा में चल रही तानाशाही और अनुशासन के डंडे ने अपने एमएलए की आवाज दबा दी है.

पढ़ें:अजमेर में टिकट वितरण के बाद गरमाई सियासत, टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुए BJP नेता

गौरतलब है कि राजस्थान में नगर निगम हेरिटेज से भाजपा की महापौर प्रत्याशी बनाई गई सौम्या गुर्जर को लेकर कांग्रेस तो लगातार सवाल उठा ही रही थी. कहा जा रहा था कि उनसे जयपुर के भाजपा विधायक भी नाराज हैं. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरपत सिंह राजवी के सौम्या गुर्जर को लेकर दिए गए बयान की चर्चा हुई, जिसका खंडन भी नरपत सिंह राजवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर दिया. लेकिन अब कांग्रेस इस मामले को मुद्दा बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details