जयपुर. नए कृषि कानूनों की खामियों को उजागर करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से जयपुर समेत 10 जिलों में किसान संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस संवाद कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस के नेता किसानों के बीच जाकर कृषि कानूनों की खामियां बता रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजधानी जयपुर में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में किसान संवाद कार्यक्रम हुआ. सांगानेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यक्रम आयोजित करवाया.
कार्यक्रम में जयपुर की 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और राजेश चौधरी ने किसानों के बीच जाकर किसान कानूनों की कमियां बताईं. खाचरियावास ने इस दौरान कहा कि भाजपा के नेता अगर एक भी फायदा किसान कानून का बता दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि आज किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है और कांग्रेस पार्टी किसान के साथ खड़ी है.