जयपुर.कोरोना के दौर में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसको लेकर परिवहन मंत्री ने मंगलवार को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि संवेदनशील राज्य सरकार ऑटो रिक्शा चालकों के साथ है. ऑटो रिक्शा चालकों के हितों और सुगम संचालन को ध्यान में रखते हुए ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ योजना-2020 लागू की गई थी.
इसे और अधिक कल्याणकारी बनाने के लिए यूनियन पदाधिकारियों से सुझाव लेकर शामिल किए जाएंगे. इस योजना का लक्ष्य यात्रियों को दी जाने वाली परिवहन सुविधा को सुलभ, सुगम, सुदृढ़ और पारदर्शी बनाना है. परिवहन मंत्री खाचरियावास ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभिन्न ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक की.
खाचरियावास ने कहा कि प्री-पेड बूथ पाॅलिसी के जरिये शहर में यातायात जाम की समस्या का समाधान होगा. इसमें ऐसी व्यवस्था होगी कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा, मिनी बस संचालकों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन संचालकों का रोजगार बढ़ेगा. खाचरियावास ने प्री-पेड पाॅलिसी में सुझाव देने के लिए भी कहा.