जयपुर.उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जब से जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करने लगी है, तब से पूरे देश में इस कानून को लेकर बहस शुरू हो गई है. राजस्थान में भी मंत्री हो या विधायक जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं.
इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की 1975 में इंदिरा गांधी ने पूरे देश में 'हम दो हमारे दो' का नारा देते हुए जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चलाया था. उस समय इंदिरा गांधी जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनाना चाहती थीं लेकिन यही भारतीय जनता पार्टी, जनसंघ और आरएसएस के लोग उस समय उनके विरोध में मुहिम चलाते थे.
खाचरियावास ने कहा इंदिरा गांधी को उन्होंने बदनाम किया लेकिन अगर उस समय जनसंख्या को लेकर कानून बना होता तो आज देश में जनसंख्या विस्फोट की स्थिति नहीं बनती. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार कोई भी कानून बनाए उसका विरोध कोई नहीं कर रहा. लेकिन भाजपा कानून बनाने की बजाय धर्म और जाति के आधार पर वोटों की राजनीति करना चाहती है.