जयपुर. राजस्थान में रोडवेज बसों के संचालन और पॉलिसी को लेकर सरकार और अधिकारियों के बीच एक बार फिर ठन गई है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्राइवेट बसों के अनुबंध में बदलाव करने जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि एमडी सीएमडी अपने स्तर पर निणर्य ले रहे हैं लेकिन अब इनको मनमानी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा, स्थतियों में सुधार होगा. अभी हालात ऐसे है कि लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है.
राजस्थान में रोडवेज (Rajasthan Roadways) एक लाइफ लाइन की तरह है. जनता को गांव-ढाणी से शहर तक सुगम यात्रा उपलब्ध कराना राजस्थान पथ एवं परिवहन विभाग का जिम्मा है. इसको लेकर नित नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं लेकिन पॉलिसी को लेकर सरकार के मंत्री और अफसरों में ठन गई है. घाटे में चल रही रोडवेज को उबारने के लिए गहलोत सरकार की ओर क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर जब परिवहन मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईटीवी भारत ने खास बात की तो उन्होंने कहा कि जो वेलफेयर डिपार्टमेंट हैं, जैसे रोडवेज उसे नफा नुकसान के हिसाब से नहीं चला सकते. रोडवेज वेल्फेर है, जिसे घाटे में भी चलाना पड़ता है. बीजेपी सरकार ने इसे बंद करने की पूरी तैयारी कर ली थी. हमने सरकार बनने के साथ 900 नई बसें खरीदी. वो भी बस जो आम जनता को राहत देनी वाली थी. इससे पहले कोई भी बस लग्जरी या एसी बस नहीं खरीदनी थी, वो जो ब्लू लाइन वाली बसें जिसमे सबसे ज्यादा लोग यात्रा करते हैं, उसका भी अब किराया कम है. उसको खरीदी हैं.
AC लग्जरी गाड़ियों की पॉलिसी में बदलाव
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि लग्जरी औरACबसों की पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं. पिछली सरकार ने लग्जरी बसें खरीदी थी, जो पैसे लेकर जा रही थी. अनुबंध पर चल रही ये बसें बिना किसी कारण के सरकार से पैसे लेकर जा रही है. हम जल्द ही एक दो दिन में नई पॉलिसी को लेकर बैठक कर रहे हैं. इसमें इन प्राइवेट बसों को जिनको हम रोडवेज पर जगह दे रहे हैं, उनको टैक्स फ्री करेंगे. उसके बदले वो हमें किलोमीटर के हिसाब से पैसा देकर देंगे.
यह भी पढ़ें.मोहित यादव पर हमले के खिलाफ बहरोड़ थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता