जयपुर.8 दिसंबर को देशभर में भारत बंद है. कांग्रेस ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. जयपुर में गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ट्रैक्टर पर कार्यकर्ताओं के साथ भारत बंद के समर्थन में दुकानें बंद कराने निकले. इस दौरान खाचरियावास ने ना तो कोरोना गाइडलाइन की पालना की ना ही ट्रैफिक नियमों की.
भारत बंद के दौरान खाचरियावास ने किया कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन खाचरियावास जिस ट्रैक्टर को चला रहे थे, उसी पर 7 से 8 कार्यकर्ता लटके हुए थे. जिनमें से कुछ ने मास्क को ठोड़ी पर लगा रखा था, जबकि उनके काफिले में शामिल वाहन चालकों ने ना तो हेलमेट लगा रखा था ना ही सीट बेल्ट. वहीं, जिस ट्रैक्टर पर बैठ मंत्री जुलूस निकाल रहे थे, उसकी नंबर प्लेट तक गायब थी.
पढे़ं:भाजपा मुख्यालय के बाहर उपद्रव पर भड़के पूनिया, कहा- मुख्यमंत्री जी...अराजकता के सहारे विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकते
शहर भर में किसानों के समर्थन में भारत बंद के तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने पहुंचे. कहीं निवेदन, तो कहीं दल-बल का प्रदर्शन नजर आया. प्रताप सिंह खाचरियावास के काफिले ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने के चलते खाचरियावास सवालों के घेरे में हैं. जहां एक तरफ सीएम गहलोत प्रदेश भर में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं उन्हीं की सरकार में मंत्री कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अगस्त में ही कोरोना पॉजिटिव आए थे. बावजूद इसके भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर कार्यकर्ताओं के साथ खाचरियावास ने ना तो कोरोना गाइडलाइन को फॉलो किया ना ही ट्रैफिक नियमों को. इसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है.